Jinvaani.org
We are a bunch of people located in bay area, California, USA, in Delhi and other locations who are grateful to JinVaani for changing our lives, giving us peace and putting all our questions, concerns and confusions to rest. We all are together on the path of self realization and ultimately liberation. We hope that JinVaani.Org will enrich all of us and also help us in exchanging the JinVaani treasures that we have in different forms (pravachan, shastra ji, bhajans etc.).
This website is a non-profit humble effort to bring all Jain resources like Jain Pravachan, Videos, Books, and Jain Bhajans together under one site for everyone and anyone. Please download, listen, read and transform your life for better. This is the main aim of JinVaani.Org.
We are a bunch of people located in bay area, California, USA, in Delhi and other locations who are grateful to JinVaani for changing our lives, giving us peace and putting all our questions, concerns and confusions to rest. We all are together on the path of self realization and ultimately liberation. We hope that JinVaani.Org will enrich all of us and also help us in exchanging the JinVaani treasures that we have in different forms (pravachan, shastra ji, bhajans etc.).
This website is a non-profit humble effort to bring all Jain resources like Jain Pravachan, Videos, Books, and Jain Bhajans together under one site for everyone and anyone. Please download, listen, read and transform your life for better. This is the main aim of JinVaani.Org.
हमारी भावनाएं
क्षमा सागर जी - Rakesh Kumar Jain
|
क्षमा सागर जी - Rakesh Kumar Jain
तुमने सब की पीर सुनी,और ओढ़ी सब की आपद, अपनी पीर पे पर्दा रख कर, कैसे बने निरापद.. हमसे पूछी पल-२ की पीढ़ा, दिया उपाय सदा शुभ, अपनी पीढ़ा मन मे दाबे, बैठे रहे सदा चुप.. हमसे पूछा कैसे हो, जब हम पहुंचे सम्मुख, हमने अपनी पीढ़ा वांची, पूछा नहीं तुम्हारा सुख दुःख.. हे वीतराग के पथिक अनोखे, कैसे सीखा यह सब, सुनना सबकी पीर सदा, और खुद की सहना चुप-चुप |
क्षमा सागर जी महाराज - Anonymous
वीर वीर तुम वीर हो, महावीर के पूत । आचार्य जी के परम भक्त, शान्ति के तुम दूत ॥ अरिहन्त प्रभु से ज्ञान ले, करो कषाय मर्दन । क्षमा दे सब कर्मो को, तुम विरागी भगवन ॥ जीव-अजीव को जानते, करो ना राग अर द्वेष । शरीर पीङा को मात्र जानते, समता का दो सन्देष ॥ रोगो को कर्मोदय जानके, जीतो शोक सन्ताप । बन्ध तत्व को जान लिया, ऐसे ज्ञानी आप ॥ शरीर को अपना मानो नहीं, करो भेद विज्ञान । ज्ञान असि से चीर दिया, राग-द्वेष अर अज्ञान ॥ संवर निज्जरा की मूर्ति, मोक्ष के पथिक आप । गुप्ति समिती पालन करो, छोङ के सारे पाप ॥ सात भय को जीत लिये, ऐसे ज्ञानी आप । ज्ञान ज्योति जला दो, करू स्तूति दिन रात ॥ मूर्ख अज्ञानी निराधमी, मुझ में भरा अज्ञान । तुम कृपा अगर हो सके, करू चहूंगति विनाश ॥ क्षमा क्षमा भरी आपमे, क्षमा के सागर आप । मन वचन काय से नमूं, मिटे भव संताप ॥ |
श्री गणेश प्रसाद वर्णी जी के लिए ---Anonymous
जहां तुम पग हैं पङे, वहीं धर्म सवेरा हो प्रेम, दया, उपकार, का सब मे उजाला हो जीवाजीवास्रव, का तत्व प्रकाश पङे बंध संवर निर्जरा, सब ही समझने लगे मुक्ति पद की ओर, सबकी नजर जब पङे ऐसे वर्णी गुरू के, चरणो में नमन करें ज्ञान ही हूं मैं बस, ऐसा तुमने ज्ञान दिया अज्ञान विभावो को, क्षण में तुम दूर किया राग - द्वेष अरू मोह, ने हर क्षण क्षीण किया विराम पाने को, तुम चरण शरण है लिया दया की मूरत तुम, धर्म सिखाते हो मुझ जैसे पामर को, सद मार्ग बताते हो पूजा कैसे मैं करू, ये तुमने सिखाया है हिंसा में सुख है नहीं, तुम्ही ने बताया है अनेक किस्से कथा, तुमने जो बतायीं हैं उनको ही सुन करके, मन सम बन पाया है धर्म मार्ग तुमने, ही हमको बताया है इस पथ पर चलना, मेरे भविष्य में समाया है |
If you want have any Jain resource (audio, video or document) that transformed your life, feel free to send it to us and we will publish on our website.
Send Us !
Send Us !
Thank You
We would like to publish the credits as well as recognize & honor the sources of information published on this site.
- http://jinendravarni.blogspot.com for rare pictures of Jinendra Varni Ji
- http://namostu.com/ for Acharya Shri Vidya Sagar Ji's picture
- YouTube user tamu111981 for uploading Karma Siddhant Series